महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच, शिवसेना की कुर्सी बचाने की कोशिश तेज, दल और विधायकों से बैठकों का दौर शुरू

By रेनू तिवारी | Jun 22, 2022

महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराता ही जा रहा है। शिवसेना की गठबंधन सरकार की राहें महाराष्ट्र में शिवसेना मंत्री एकनाथ शिंदे ने मुश्किल कर दी है। एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बीच मनमुटाव की  खबरें एक महीने पहले आयी थी। तब यह ज्यादा तूल नहीं पकड़ पायी थी लेकिन अब एक महीने में एकनाथ शिंदे को सीरियस न लेना शिवसेना को भारी पड़ रहा है। बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पैदाकर दिया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को शिवसेना और सत्तारूढ़ एमवीए के नेताओं के भीतर "बढ़ती चिंता" के बारे में चेतावनी दी थी। अब एकनाथ शिंदे के बागी तेवर से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल की आहट तेज हो गई है। एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। वह चाहते थे कि शिवसेना भाजपा के साथ अपना गठबंधन फिर से जोड़ ले।  

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक बोले- हम राकांपा और कांग्रेस के काम करने के तरीके से नाराज हैं


बढ़ते राजनीतिक संकट को देखते हुए दोनों खेमों में हलचल तेज हो गयी हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे-पाटिल राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलने सिल्वर ओक में हैं। वहीं उद्धव ठाकरे ने भी पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों की मीटिंग बुलाई है। 


राज्य में राजनीतिक संकट के मद्देनजर कांग्रेस एमवीए गठबंधन और महाराष्ट्र सरकार में अपनी जगह बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अब स्थिति से निपटने के लिए मुंबई में कई बैठकों की योजना बनाई है। सुबह 11 बजे: कांग्रेस नेताओं/विधायकों के साथ बैठक होगी फिर दोपहर बजे सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बैठक होगी। 1 बजे के बाद ठाकरे की शरद पवार से मुलाकात होगी।

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बागी विधायक गुवाहाटी में कड़ी सुरक्षा के बीच एक लग्ज़री होटल पहुंचे


वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह जिस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं वह संकट में है। बागी मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी में वापस आएंगे। ठाकरे ने शिवसेना नेताओं की एक बैठक में कहा, "एकनाथ शिंदे के साथ बातचीत जारी है। मैंने उनसे बात की। वह लौट आएंगे। राकांपा भी हमारे साथ है।"


सूत्रों ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उनसे पुनर्विचार करने और वापस लौटने को कहा था। शिंदे ने दावा किया कि अभी तक उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है और न ही किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं और उन्होंने पार्टी की बेहतरी के लिए यह कदम उठाया है।

प्रमुख खबरें

गुजरात: मादक पदार्थ जब्ती मामले में आठ विदेशी नागरिक चार दिन की पुलिस हिरासत में

झारखंड: आदिवासी श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से एक की मौत, 20 लोग घायल

मध्यप्रदेश: किसान को पन्ना खदान में मिला 7.44 कैरेट का हीरा

National Epilepsy Day 2024: हर साल 17 नवंबर को मनाया जाता है नेशनल एपिलेप्‍सी डे, जानिए इतिहास