By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2017
नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क जुलाई में सिडनी में होने वाले ट्रेनिंग शिविर में भारत के युवा बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे। भारत की खेल एवं एंटरटेनमेंट कंपनी डुनामिस स्पोर्टेनमेंट ने माइकल क्लार्क क्रिकेट अकादमी के साथ इस विशेष ट्रेनिंग शिविर के लिए कोलकाता के आदित्य स्कूल आफ स्पोर्ट्स के साथ हाथ मिलाए हैं। इस ट्रेनिंग शिविर का आयोजन निजी तौर पर क्लार्क के मार्गदर्शन में होगा और इसके विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनने के लिए 12 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 30 बच्चों के कई दल आस्ट्रेलिया जाएंगे।
शिविर की शुरूआत जल्द होगी और क्रिकेटरों का पहला दल जुलाई के पहले हफ्ते में सिडनी जाएगा। क्लार्क ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि मुझे भारत के युवा और प्रतिभावान क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देने का मौका मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत क्रिकेट प्रतिभा की नर्सरी है और मुझे यकीन है कि सही ट्रेनिंग के साथ वे अपनी प्रतिभा से न्याय कर पाएंगे।''