रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, सूर्यकुमार के हाथों टूटा हिटमैन का कीर्तिमान

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 27, 2025

 रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, सूर्यकुमार के हाथों टूटा हिटमैन का कीर्तिमान

लखनऊ के खिलाफ आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट  हुए, लेकिन अपनी इस पारी में लगाए 2 छक्कों के साथ उन्होंने एबी डिविलियर्स का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी मुंबई के लिए बेहद अहम पारी खेली और इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 4000 रन भी पूरे कर लिए। सूर्या ने रोहित शर्मा को पछाड़ा है और उनसे कम पारियों में 4000 रन का आंकड़ा छू लिया। 


रोहित ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

लखनऊ के खिलाफ 2 छक्के लगाने के साथ ही रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए। रोहित ने एबी को पीछे छोड़ दिया जो पहले पांचवें स्थान पर थे, लेकिन अब वो छठे नंबर पर चले गए। वैसे रोहित शर्मा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टी20 में एक मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज हैं। 


सूर्या ने रोहित को पछाड़ा

वहीं लखनऊ के खिलाफ अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए। सूर्या ने इस लीग में ये कमाल 145 पारियों में किया और रोहित को पछाड़ दिया। रोहित ने आईपीएल में 4000 रन 147 पारियों में पूरे किए थे। इस लीग में सबसे कम पारियों में ये कमाल केएल राहुल ने किया था। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 27 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 28 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों के साथ 58 रन की पारी खेली। 

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया, प्लेऑफ के करीब पहुंची बेंगलुरु

RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी में आयुष म्हात्रे ने बल्ले से मचाया गर्दा, चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 33 रन, जिंदगी भर याद रखेंगे ऐसी कुटाई

RCB vs CSK:रोमारियो शेफर्ड ने सीएसके के गेंदबाजों को छकाया, जड़ा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक