MI vs LSG: मुंबई और लखनऊ की नजरें प्लेऑफ पर, वानखेड़े स्टेडियम में किसी मिलेगी विजय

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 26, 2025

MI vs LSG: मुंबई और लखनऊ की नजरें प्लेऑफ पर, वानखेड़े स्टेडियम में किसी मिलेगी विजय

आईपीएल 2025 का सीजन धीरे-धीरे प्लेऑफ की भिड़ंत की तरफ बढ़ रहा है। वहीं सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहती हैं। वहीं रविवार, 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। मुंबई की नजरें इस मैच को जीतक लय बरकरार रखने पर होगी। वहीं लखनऊ की नजरें वापस टॉप -4 में अपनी जगह को पक्का करना होगा। दोनों ही टीमों के अभी तक 10-10 अंक हैं लेकिन मुंबई बेहतर रन रेट के आधार पर चौथे जबकि लखनऊ पांचवें नंबर पर है। 

अब तक 9 मैचों में से इन दोनों ने पांच मैच जीते हैं और चार हारे हैं। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम की निगाह जीत के अलावा अपने नेट रन रेट में सुधार करने पर भी होगी क्योंकि आगे इसकी भूमिका अहम हो सकती है। 

जहां ये दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर वर्चस्व के लिए भिड़ेंगी, वहीं मुंबई की भीषण गर्मी और उमस भी खिलाड़ियों की विपरीत परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी को परखने में अपनी भूमिका निभाएगी। 

लखनऊ के लिए कप्तान पंत की खराब फॉर्म लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने अभी तक 9 मैचों में 106 रन ही बनाए हैं। मुंबई के मजबूत बॉलिंग अटैक के सामने उनकी अग्निपरीक्षा होगी। 

वहीं सही वक्त पर मुंबई ने खुद को संभाला और टॉप 4 में जगह बनाई। उसने लगातार चार मैच जीत कर खुद को प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में आगे कर दिया और उसकी टीम अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी। उसकी टीम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है जिसका फायदा भी उसे पूरा मिलेगा।  

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK: विराट कोहली और धोनी की टीमें आमने-सामने, सीएसके के खिलाफ आरसीबी जीत दर्ज कटवाए प्लेऑफ की टिकट

पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ भारत का एक्शन, बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान तक के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन

यरुशलम में मच गई चीख-पुकार, इजरायल में क्यों घोषित करनी पड़ी नेशनल इमरजेंसी

Vijay Deverakonda ने Pahalgam Attack की तुलना आदिवासी संघर्ष से की, कानूनी पचड़े में फंसे तेलुगु अभिनेता