By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2020
शाओमी ने बजट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। शाओमी के इस फोन का नाम Xiaomi Mi 10 Lite है। मी 10 लाइट वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले के साथ आता है। शाओमी ने इस फोन के पहले Mi 10 और Mi 10 Pro को लॉन्च किया था। यह फोन Mi 10 का लाइट वर्जन है। Mi 10 Lite 5G में भी बाकी अन्य दो फोन्स की तरह ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मी 10 लाइट क्वालकॉम के 5जी सपोर्ट वाले स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में पावरफुल बैटरी दी गई है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।
इसे भी पढ़ें: Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro Zoom Edition लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स
Mi 10 Lite के स्पेसिफिकेशन
- मी 10 लाइट 5जी में 6.57-इंच एमोलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले है जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है।
- फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 765G चिपसेट है, जिसके साथ एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज शामिल है।
- मी 10 लाइट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। यह स्मार्टफोन नाइट मोड 2.0, एआई डायनामिक स्काईस्केपिंग और व्लॉग मोड जैसे फीचर्स से लैस है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- मी 10 लाइट 5जी में 4,160 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- स्मार्टफोन क्विक चार्ज 3.5 को भी सपोर्ट करता है।
- यह फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें: बेस्ट सेल्फी के लिए ये हैं बेहतरीन कैमरे से लैस स्मार्ट फोन
Mi 10 Lite की कीमत और उपलब्धता
मी 10 लाइट 5जी की कीमत 349 यूरो (लगभग 29,200 रुपये) है। स्मार्टफोन चार अलग-अलग रंग के विकल्पों के साथ मई की शुरुआत से यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।