एमजी मोटर इंडिया ने SUV हेक्टर की बुकिंग अस्थायी रूप से रोकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2019

नयी दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपनी हाल में पेश एसयूवी हेक्टर की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है। कंपनी को इस वाहन के लिए अब तक 21,000 से अधिक आर्डर मिल चुके हैं। चालू कैलेंडर साल के लिए कंपनी का बिक्री आंकड़ा पूरा हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: किया मोटर्स मंगलवार से शुरू करेगी SUV सेलटोस की प्री-बुकिंग

एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि कंपनी अक्टूबर से नई एसयूवी का उत्पादन बढ़ाकर 3,000 इकाई करेगी, जिससे अगले कुछ माह के दौरान बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: गडकरी ने माना कि पिछले पांच साल में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में उनके विभाग को सफलता नहीं मिली

एमजी मोटर के गुजरात के हलोल कारखाने की मौजूदा में उत्पादन क्षमता 2,000 इकाई हेक्टर की है। हेक्टर की बुकिंग चार जून से शुरू हुई थी। उसके बाद से कंपनी को हेक्टर के लिए 21,000 से अधिक आर्डर मिल चुके हैं। कंपनी ने कहा कि हेक्टर की बुकिंग दोबारा खोलने की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। पिछले महीने पेश हेक्टर की कीमत 12.18 लाख से 16.88 लाख रुपये है। 

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी