भूकंप के बाद सूख गया मैक्सिको का अगुआ अजुल झरना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2017

मैक्सिको। मैक्सिको में आए तीव्र भूकंप के कारण देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित अगुआ अजुल झरना सूख गया है। फिरोजी रंग का यह खूबसूरत झरना हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता था। चूना पत्थर से बनी चट्टानों पर गिरने के कारण इस झरने के पानी का रंग फिरोजी हो जाता था।

यह झरना पर्यटन से होने वाली आय का एक बड़ा स्रोत था। मैक्सिको के चियापास राज्य में 8.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 96 लोगों की जान चली गई थी। घरों और इमारतों के ढह जाने के अलावा इस भूकंप के चलते अगुआ अजुल नदी का तल भी प्रभावित हो गया था जिससे जल स्तर करीब एक मीटर तक घट गया। हालांकि, स्थानीय लोग और सरकार इस मुश्किल से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक