मैक्सिको। मैक्सिको में आए तीव्र भूकंप के कारण देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित अगुआ अजुल झरना सूख गया है। फिरोजी रंग का यह खूबसूरत झरना हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता था। चूना पत्थर से बनी चट्टानों पर गिरने के कारण इस झरने के पानी का रंग फिरोजी हो जाता था।
यह झरना पर्यटन से होने वाली आय का एक बड़ा स्रोत था। मैक्सिको के चियापास राज्य में 8.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 96 लोगों की जान चली गई थी। घरों और इमारतों के ढह जाने के अलावा इस भूकंप के चलते अगुआ अजुल नदी का तल भी प्रभावित हो गया था जिससे जल स्तर करीब एक मीटर तक घट गया। हालांकि, स्थानीय लोग और सरकार इस मुश्किल से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।