By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2017
बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के प्रवक्ता ने आज इमैनुअल मैक्रोन को अगले दो सप्ताह के लिए शुभकामनाएं’’ दी हैं। अनुमानों में बताया गया है कि मैक्रोन फ्रांस के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव का पहला दौर जीत गये हैं। स्टीफन सीबर्ट ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि इमैनुअल मैक्रोन यूरोपीय संघ और सामाजिक बाजार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के अपने काम में सफल रहे हैं।’’
इससे पहले जर्मनी के विदेश मंत्री सिगमर ग्रेबियल ने फ्रांस के राष्ट्रपति पद के चुनाव के पहले दौर के अनुमानित परिणाम का स्वागत किया था। इस अनुमानित परिणाम में मध्यमार्गी विचारधारा वाले इमैनुएल मैक्रोन को उनके प्रतिद्वन्द्वी मरीन ले पेन से आगे बताया गया है।