By एकता | May 01, 2023
पुरुषों की जिंदगी घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों के बीच उलझकर रह गयी है। इसका असर कहीं न कहीं उनकी सेक्स लाइफ पर पड़ रहा है। ऑफिस में घंटों काम करने के बाद घर आकर पार्टनर के साथ सेक्स करना अब उनकी पहली प्राथमिकता नहीं रही। पार्टनर अगर सेक्स के लिए कहता भी है तो उसे साफ़ तौर पर मना कर दिया जाता है। पुरुषों के मुँह से सेक्स के लिए ना सुनना थोड़ा अजीब लग सकता है।
सेक्स को ना कहने का अधिकार सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बना है, बल्कि पुरुषों का भी इसपर बराबर का हक है। सेक्स भले ही सबसे बड़ी शारीरिक जरूरतों में से एक है, लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि पुरुष इसे करने के लिए हमेशा तैयार बैठे रहते हैं। पार्टनर को सेक्स के लिए मना करने के पीछे सिर्फ थकान ही एक वजह है नहीं होती है। आज हम कुछ वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से पुरुष पार्टनर को सेक्स के लिए मना कर देते हैं।
थकान बड़ी वजह- थकान, सेक्स नहीं करने की एक बड़ी वजह है। इसकी वजह से लगभग हर दूसरा पुरुष अपने पार्टनर को सेक्स के लिए मना कर देता है। दिनभर की थकान की वजह से शरीर में सेक्स करने की हिम्मत नहीं बचती है। इसलिए वह इससे दूर भागते रहते हैं। बार-बार पार्टनर को सेक्स के लिए मना करना रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है, इसपर ध्यान दें।
पार्टनर में रूचि की कमी- पुरुषों का जब अपने पार्टनर से शारीरिक तौर पर मन भर जाता है, तब वह उन्हें सेक्स के लिए मना करने लगते हैं। एक समय के बाद रिश्ते में रह रहे हर पुरुष के साथ ऐसा होता है। पुरुषों को जब लगने लगता है कि उनका पार्टनर उनमें पहले जैसी रूचि नहीं दिखा रहा है या वह शारीरिक रूप से पहले की तरह अपने पार्टनर से नहीं जुड़ पा रहे हैं तो वह उनके साथ सेक्स करना बंद कर देते हैं।
रिश्ते के अनसुलझे मुद्दे- रिश्ते में लड़ाई-झगडे होते रहते हैं, लेकिन कई बार ये एक व्यक्ति के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ देते हैं। इसकी वजह से पुरुषों का पार्टनर के साथ शारीरिक और भावनात्मक जुड़ाव टूट जाता है। पार्टनर के साथ शारीरिक जुड़ाव टूटने की वजह से पुरुषों की सेक्स में दिलचस्पी कम हो जाती है।