एनआईटी मामले को सुलझाए महबूबा सरकार: उमर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2016

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यहां एनआईटी में टीम को तुरंत भेजना और राज्य पुलिस के स्थान पर सीआरपीएफ को लगाना यह संकेत देता है कि केंद्र को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर विश्वास नहीं है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि मामले को ‘‘समझदारी के साथ निपटाने’’ की जरूरत है और राज्य सरकार को इसे देखना चाहिए।

 

उमर ने ट्विटर पर लिखा, ''मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा टीम भेजा जाना और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्थान पर सीआरपीएफ लगाना महबूबा मुफ्ती में दिल्ली के भरोसे को बताने के लिए काफी है।’’ टी20 विश्व कप में पिछले सप्ताह वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की हार को लेकर छात्रों के बीच संघर्ष के बाद एनआईटी श्रीनगर में तनाव पैदा हो गया था। मंगलवार को भी परिसर के माहौल में तनाव देखा गया जहां बाहर के छात्रों ने असुरक्षा की भावना जताते हुए परिसर छोड़ने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए। उमर ने कहा, ''दिमाग शांत रखने और मामले को सावधानी से हल करने की जरूरत है। राज्य सरकार को बिना बाहरी हस्तक्षेप के इसे हल करना चाहिए।’'

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी