By अंकित सिंह | Apr 29, 2022
रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर देश में तनाव का माहौल दिख रहा है। दो पक्षों के बीच दूरियां बढ़ भी रही हैं और इसको लेकर खूब राजनीति भी हो रही है। इन सब के बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का भी बयान सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक समय था जब धर्म का दुरुपयोग करके हमारा पड़ोसी देश तबाह हो गया था। आज तक वे इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने धर्म के नाम पर लोगों को बंदूके दी थी। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने अपने बयान में यह भी कहा कि आज हमारे देश में भी यही हो रहा है। धर्म के नाम पर बुलडोजर को इस्तेमाल हो रहा है और लोगों को तलवारें दी जा रही हैं।
इससे पहले भी उन्होंने जनता पार्टी (भाजपा) की बुलडोजर नीति पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मुल्क में कोई कानून नहीं है जिसको जो मन करता है वो बुलडोज़र लेकर किसी का मकान और दुकान आदि गिरा देता है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया था। हालांकि उस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा था कि ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बनी थी और आज इसी मुल्क के अंदर भाजपा सरकार बुलडोज़र लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है बल्कि उनके रोज़गार भी छीन रही है।