महबूबा मुफ्ती की चेतावनी, कहा- 35ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर

By अंकित सिंह | Jul 28, 2019

पीडीपी के 20वे स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महमबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। केंद्र को चेतावनी देते हुए महमबूबा ने कहा कि 35 A के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर है। जो हाथ 35A के साथ छेड़ छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ ही नहीं बल्कि सारा जिस्म जल कर राख हो जाएगा। 

 

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली कश्मीरियों के अदिकारों को लगातार छीनने की कोशिश कर रहा है। महबूबा ने कहा कि हम सब को कश्मीर के अपने संविधान को बचाने की जरूरत है। महबूबा ने दावा किया कि कश्मीरी पंडित हमारे दिल में हैं और मुफ़्ती सईद ने ही उनके लिए आवास बनाया। 

 

प्रमुख खबरें

Sunny Leone को मिला सरकारी लाभ.. सब हुए हैरान! छत्तीसगढ़ सरकार देगी हर महीनें 1000 रुपये, जानें पूरा मामला क्या है?

बिहार NDA में नो कंफ्यूजन! BJP ने कर दिया साफ, इस बार भी पार्टी चलेगी 2020 वाला ही दांव

Khalistani Terrorists Killed | खालिस्तानी आतंकवादियों को धरने के लिए पंजाब-यूुपी पुलिस ने ऐसे बनाया था प्लान, तीनों आरोपी मुठभेड़ में हुए ढेर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 628 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,800 के पार