फिर से ये लोग सरकार में आ गए तो संविधान को खत्म कर देंगे, महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया हिंदू-मुस्लिम में विभाजन पैदा करने का आरोप

By अभिनय आकाश | May 09, 2024

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो देश में हो रहा है उससे सीधे पता चलता है कि चुनाव के तीन चरणों के बाद भाजपा हार रही है। जनता पहचान गई है कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसलिए वे(भाजपा) हिंदू-मुसलिम का झगड़ा करवाना चाहते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि अब लोग जाग गए हैं। अगर ये लोग फिर से सरकार में आए तो ये संविधान को खत्म करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: 'वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं', एक्टिंग स्कूल पर Ratna Pathak Shah के बयान पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस अक्सर ये आरोप लगाती आई है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वास्तविक मंशा संविधान को बदलना तथा आरक्षण खत्म करना है, यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव में जनता से उन्हें 400 से अधिक सीट जिताने के लिए कह रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी को लेकर भी उन पर निशाना साधा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो उच्चतम न्यायालय के राम मंदिर से संबंधित फैसले को पलट दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha election 2024 के लिए Srinagar तैयार, इन मुद्दों पर हो रही सियासत

अठावले ने संविधान खत्म कराने के दावे पर दर्ज कराई शिकायत

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार दावे पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि भाजपा देश के संविधान को बदल देगी। प्रमुख दलित नेता और भाजपा सहयोगी अठावले ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, गांधी को यह दावा करने से रोका जाना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Winter Session Live| संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति करेंगी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त को संबोधित

Sambhal Violence | समाजवादी सांसद को मुख्य आरोपी बनाया गया, एफआईआर में कहा गया, उन्होंने भीड़ को उकसाया

Delhi Air Pollution| दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में Hybrid मोड में पढ़ाई होगी, पैनल ने दिया आदेश

Chandigarh Bomb Blast | चंडीगढ़ में बादशाह के सेविले रॉक सिटी सहित दो नाइट क्लबों के पास दोहरे विस्फोट, जांच जारी