भारत पर महबूबा की टिप्पणी वैचारिक दिवालियापन दर्शाती है : तरुण चुघ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2024

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के इस दावे को ‘निराधार’ करार दिया कि देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को कमजोर किया जा रहा है और कहा कि यह उनके (मुफ्ती के) ‘वैचारिक दिवालियापन’ को दर्शाता है।

चुघ ने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बताया जिसके देशभर में 11.5 करोड़ से अधिक सदस्य हैं और अकेले जम्मू-कश्मीर में 2.57 लाख सदस्य हैं। भाजपा नेता ने जम्मू में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी निराधार है और उनके वैचारिक दिवालियापन को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। यहां तक ​​कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भी उन्हें खारिज कर दिया है।’’

शुक्रवार को जम्मू में पीडीपी मुख्यालय के दौरे के दौरान महबूबा ने आरोप लगाया था कि देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को कमजोर किया जा रहा है और दावा किया कि हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है। मुफ्ती की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उनकी टिप्पणियों में कोई सच्चाई नहीं है।

प्रमुख खबरें

ग्यारह वर्षीय लड़की की गला रेतकर हत्या, शव खेत में मिला

Uric Acid: जोड़ों में जमा यूरिक एसिड से मिलेगा छुटकारा, इन 4 फ्रूट्स के सेवन से दर्द में मिलेगी राहत

Prabhasakshi NewsRoom: सीरियाई विद्रोही Aleppo तक पहुँचे, Syria की मदद के लिए Russia तुरंत भेज रहा है मदद

Porn Racket Case | सनसनीखेज बातें सच्चाई को नहीं छिपा सकतीं, पोर्न रैकेट मामले में ईडी की छापेमारी पर राज कुंद्रा का आया रिएक्शन