प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल बनीं ब्रिटिश मैगजीन Vogue की अतिथि संपादक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2019

लंदन। प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल प्रतिष्ठित फैशन पत्रिका ‘ब्रिटिश वोग’ के सितंबर अंक में मेहमान संपादक की भूमिका में नजर आयेंगी। पत्रिका के इस अंक में मेगन अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ ‘‘साक्षात्कार’’ करती नजर आयेंगी। शाही परिवार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पत्रिका के सितंबर अंक का शीर्षक है ‘‘फोर्सेस फॉर चेंज’’ और इसमें दुनिया की जानी मानी वानर प्रजाति पर शोध करने वाली विशेषज्ञ जेन गुडॉल समेत उन 15 महिलाओं पर फीचर होगा, जिन्होंने ‘‘अपने साहसिक कारनामों से बाधाएं तोड़ीं’’।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर भड़की सिंगर कार्डी बी... मामला गंभीर!

आधिकारिक रूप से ‘डचेज ऑफ ससेक्स’ के नाम से मशहूर मेगन ने कहा, ‘‘बीते सात महीने मेरे लिये बेहद शानदार रहे...। यह साल का सबसे अधिक पठनीय फैशन अंक है, जो मूल्यों, विषय आधारित तथा दुनिया में प्रभाव छोड़ने वाली शख्सियतों पर केंद्रित है।’’ पत्रिका के इस अंक में जिन अन्य महिलाओं को शामिल किया गया है उनमें न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और अभिनेत्री/प्रचारक जेन फोंडा, सलमा हायक, पिनॉल्ट के अलावा युवा जलवायु प्रचारक ग्रेटा थनबर्ग के नाम शामिल हैं। ‘ब्रिटिश वोग’ का यह अंक दो अगस्त से उपलब्ध होगा। 

 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?