Meghalaya: खासी जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त, 400 से अधिक लोग प्रभावित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2024

मेघालय के खासी जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के साथ आए तूफान के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 400 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रविवार को मेघालय के खासी जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र के कम से कम 13 गांवों में मकान क्षतिग्रस्त या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने से कम से कम 427 लोग प्रभावित हुए।’’

मेघालय के मुख्यमंत्री सी. के. संगमा ने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए कहा है।’’ गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिला उपायुक्तों को सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर