Ranji Trophy:मुंबई के खिलाफ मेघालय के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 91 साल में पहली बार हुआ ऐसा

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Jan 30, 2025

Ranji Trophy:मुंबई के खिलाफ मेघालय के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 91 साल में पहली बार हुआ ऐसा

रणजी ट्रॉफी के 7वें और आखिरी राउंड के मैच जारी है। इस दौरान मेघालय का सामना अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई की टीम से हो रहा है। इस मैच में मेघालय के नाम रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शार्दुल ठाकुर की कालिलाना गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने महज 2 के स्कोर पर मेघालय के 6 बल्लेबाजों को आउट किया। रणजी ट्रॉफी के 91 साल के इतिहास में किसी टीम ने अपने 6 विकेट इतने कम स्कोर पर गिरे हैं। वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दूसरे नंबर पर दर्ज हो गया है। 


शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में मुंबई और मेलालय के बीच मुकाबला जारी है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम ने महज 2 के स्कोर पर अपने 6 बल्लेबाज खो दिए। मेघालय को इस स्थिति में पहुंचाने में अहम रोल शार्दुल ठाकुर का रहा जिन्होंने इस दौरान हैट्रिक समेत 4 विकेट चटकाए। ठाकुर का साथ इस दौरान मोहित अवस्थी ने दिया जिनको 2 सफलताएं मिली। 


वहीं शार्दुल ठाकुर ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज निशांत चक्रवर्ती को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद तीसरे ओवर में हैट्रिक लेकर उन्होंने मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। ठाकुर ने तीसरे ओवर  की आखिरी तीन गेंदों पर बी अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकीरत को शून्य पर आउट कर अपनी पहली फर्स्ट क्लास हैट्रिक ली। 


मेघालय की टीम 86 के स्कोर पर सिमट गई है। सबसे कम स्कोर 6 विकेट गिरने के बाद ये किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे छोड़ा स्कोर है। मेघालय की पारी के हाइएस्ट स्कोरर हिमन रहे जिन्होंने 24 गेंदों पर 3 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 28 रनों की पारी खेली।  

प्रमुख खबरें

रेखा गुप्ता के हाथ में होगी दिल्ली की कमान, नए CM के सामने ये हैं 5 सबसे बड़ी चुनौतियां

हरियाणा में जन्म, दिल्ली बनी कर्मभूमि, BJP ने क्यों बनाया रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया CM?

भारतीय लोगों को कहां छोड़ आया अमेरिकी विमान? जानकर सभी रह गए हैरान

PAK vs NZ: पाकिस्तान में डर का माहौल... स्टेडियम के ऊपर से गुजरे लड़ाकू विमान, न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों सहित फैंस भी सहमे- Video