मेघालय: महिला को खंभे से बांधकर की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2022

शिलांग।मेघालय राज्य महिला आयोग ने सोमवार को पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के जोवाई शहर के एक बाजार में जेबकतरी के आरोप में एक महिला के साथ बदसलूकी करने और उसे खंभे से बांधने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला द्वारा आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार करने के बाद राज्य महिला आयोग ने पुलिस से इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का नेपाल दौरा, द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा के मुद्दे पर करेंगे विस्तृत चर्चा

मेघालय राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष फिदालिया तोई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हमने पुलिस से आपराधिक कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने को कहा है।” सोशल मीडिया पर 13 मई को प्रसारित एक वीडियो में कुछ अज्ञात लोगों को एक महिला के साथ बदसलूकी करते और उसे एक खंभे से बांधते हुए देखा जा सकता है। मेघालय पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, लोगों ने नियमित रूप से चोरी करने वाली महिला को सबक सिखाने की कोशिशों के तहत ऐसा किया। इस घटना के सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?