देश में कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई तेज़, 24 घंटे हो रहा है ऑक्सीजन का उत्पादन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2021

नयी दिल्ली।  मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्टक्चर्स लिमिटेड (एमइआईएल) तेलंगाना में अपने संयंत्र में चिकित्सा के लिए तरल ऑक्सीजन के उत्पादन का काम दिन-रात लगातार कर रही है। एमइआईएल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने अब तक तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के 17 निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 2.2 करोड़ लीटर ऑक्सीजन की मुफ्त आपूर्ति की है।एमइआईएल ने कहा कि तेलंगाना स्थित उसके ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र में 100 फीसदी क्षमता के साथ 24 घंटे उत्पादन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: सरकार को 99122 करोड़ का अधिशेष हस्तांतरित करेगा केंद्रीय बैंक, RBI ने दी मंजूरी

एमइआईएल के महाप्रबंधक गोविंद के़ ने कहा, ‘‘ बहुत कम समय में हमने यह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कियाहै। हमने तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की मुफ्त आपूर्ति के वितरण को लेकर एक विशेष टीम तैनातकी है। हम दिन-रात ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार