नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मैच, अहमदाबाद और कोलकाता में होंगे प्लेऑफ मुकाबले

By अनुराग गुप्ता | May 03, 2022

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग मुकाबले समाप्त होने वाले हैं। ऐसे में तमाम टीमों ने प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: चेन्नई की कमजोर गेंदबाजी और आरसीबी की लचर बल्लेबाजी का मुकाबला 

अहमदाबाद में होगा फाइनल

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि मुझे ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसी मैदान में 27 मई को क्वालिफायर 2 भी होगा। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला क्रमशः 24-25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

इसे भी पढ़ें: लगातार 5 हार के बाद कोलकाता ने जीता मुकाबला, राजस्थान को 7 विकेट से हराया

मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बीसीसीआई ने प्लेऑफ की मेजबानी करने के लिए दो स्थानों को चुना है। जिसमें अहमदबाद और कोलकाता शामिल है। एक बार फिर से टीमें कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलती हुई दिखाई देंगी।

इसी बीच जय शाह ने बताया कि महिला टी20 चैलेंज इस साल फिर से शुरू होगा और पुणे टूर्नामेंट के चौथे संस्करण की मेजबानी करेगा। 23, 24 और 26 मई को मुकाबले खेंले जाएंगे। जबकि 28 मई को फाइनल मुकाबला होगा।

प्रमुख खबरें

कांगो में चरमपंथी विद्रोहियों के हमले में 13 लोगों की मौत

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया