By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के अपने समकक्षों के साथ बैठक की और इस दौरान उन्होंने इन राज्यों में अपने मंत्रालय से संबंधित कार्यक्रमों की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में भाजपा शासित सभी राज्यों के संस्कृति मंत्री शामिल हुए और बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राम लाल और विनय सहस्रबुद्धे भी उपस्थित थे।
आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबले और कृष्ण गोपाल भी बैठक में मौजूद थे।