By रितिका कमठान | Dec 06, 2023
नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र का सफलता के साथ आयोजन हो रहा है। संसद के सत्र का छह दिसंबर को तीसरा दिन है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई टॉप लीडर्स मौजूद है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत अन्य मंत्री पहुंच चुके है।
इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना बनी हुई है। ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि एक दिन पहले ही लोकसभा में जम्मू कश्मीर से जुड़े दो बिल पेश किए गए है। इसमें पहला बिल जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन (अमेंडमेंट) बिल, 2023 था। इसके अलावा दूसरा बिल जम्मू-कश्मीर रिऑर्गेनाइजेशन (अमेंडमेंट) बिल, 2023 था। इन दोनों बिलों को लोकसभा में पेश किया जा चुका है।
इस बिल के संबंध में आज गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बयान भी देंगे। इससे पहले पीएम मोदी अपने मंत्रियों के साथ अहम बैठक में हिस्सा ले रहे है।