मप्र के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की निगरानी के लिए गठित कार्यबल की हुई बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2022

मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में पिछले महीने नामीबिया से लाए गए चीतों के निगरानी के लिए केंद्र द्वारा गठित कार्यबल ने बृहस्पतिवार को यहां एक बैठक की। बैठक में चीतों को बड़े बाड़े ने स्थानांतरित करने के मुद्दे पर विचार विमर्श-किया गया। राज्य के वन विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि कार्यबल के सदस्य और अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए। सूत्रों ने कहा कि बैठक जंगल के अंदर आयोजित की गई थी। मध्य प्रदेश वन विभाग के एक अधिकारी ने शाम को पीटीआई से कहा, ‘‘ मैं बैठक के नतीजे पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’’

हालांकि सूत्रों ने कहा कि कार्यबल के नौ सदस्यों में से छह ने बैठक में भाग लिया। उनके अनुसार बैठक में वर्तमान में अलग अलग रखे गए चीतों को उनके अनुकूल बड़े बाड़ों में स्थानांतरित करने करने के मुद्दे पर विचार चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को एक समारोह में केएनपी में आठ चीतों को बाड़े में छोड़ा था। देश में विलुप्त घोषित होने के 70 साल बाद चीतों को देश में फिर से बसाने की योजना के तहत नामीबिया से लाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि चीतों जंगल में छोड़ने से पहले कार्यबल को चीतों को उनके छोटे बाड़ों से बड़े बाड़ों में स्थानांतरित करने का निर्णय लेना है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा केएनपी और अन्य निर्दिष्ट क्षेत्रों में चीतों की शुरुआत की निगरानी के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिक डॉ विष्णु प्रिया सहित नौ सदस्यीय कार्यबल का गठन 20 सितंबर को किया गया है।

प्रमुख खबरें

भाजपा सीटी रवि के साथ दुर्व्यवहार का दावा कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही : Shivkumar

Weekly Love Horoscope 23 to 29 December 2024 : सोच-समझकर लें फैसला! अहंकार से बचें, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल