पीएम मोदी और अमित शाह की बड़ी बैठक, कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा

By अंकित सिंह | Oct 19, 2021

प्रधानमंत्री आवास पर आज नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात हो रही है। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात कैबिनेट बैठक से पहले हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कई अहम मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी। हालांकि बताया जा रहा है कि इस बैठक में कश्मीर को लेकर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार कश्मीर को लेकर सक्रिय रहते हैं। हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा जरूर होगी।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's NewsRoom । योगी बोले- भाजपा के लिए पूरा प्रदेश ही परिवार, Owaisi का PM पर हमला


आपको बता दें कि पिछले दिनों कश्मीर में हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 9 जवान शहीद हो गए हैं। दूसरी ओर आतंकियों को लगातार मारा जा रहा है। इन सबके अलावा पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी अब आम लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। अब तक आतंकियों ने 11 लोगों को अपना निशाना बनाया है जिनमें गैर कश्मीरी भी शामिल है। 

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी