By राजीव शर्मा | Oct 22, 2021
मेरठ में गुरुवार शाम उस समय रैपिड रेल कॉरिडोर में बड़ी दुर्घटना होने से बच गई जब दिल्ली रोड पर रैपिड रेल निर्माण के लिए बनाए जा रहे पिलर निर्माण का 20 फीट लंबा लोहे का फाउंडेशन अचानक सड़क पर जा गिरा। इसकी चपेट में आने से सड़क से गुजर रही एक रोडवेज बस व कार बाल-बाल बची। सूचना पर परतापुर पहुंची पुलिस ने रुट डायवर्ट कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सड़क का आवागमन प्रभावित न हो इसलिए एक साइड वनवे कराना पड़ा। मोहिउदीनपुर गाजियाबाद की सीमा से सटा इलाका है।
मोहिउद्दीनपुर स्थित खरखौदा तिराहे के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास पांच टन सरिये का ढांचा ढह गया। सड़क पर ढांचा गिरते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गाजियाबाद से आ रही रोडवेज बस और कार बाल-बाल बच गईं। एनसीआरटीसी ट्रैफिक मार्शल ने यातायात को रोककर क्रेन बुला ली। कड़ी मशक्कत के बाद चार क्रेन की मदद से ढांचे को खड़ा किया गया।
दरहसल,रैपिड रेल के पिलर खड़ा करने से पहले सरिये का ढांचा खड़ा किया जाता है। एनसीआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि एक शटरिंग स्थापित करने के दौरान एक केज रिन्फोर्मेंट फिसल कर सड़क के एक तरफ गिर पड़ा। इसके बाद क्रेन से उठाकर बैरिकेडिंग जोन में इसको वापस लाया गया। 22 फीट ऊंचे ढांचे को स्टील प्लेट की सहायता से खड़ा किया जा रहा था। उसी दौरान स्टील प्लेट गिर जाने से सरिये का ढांचा सड़क पर जा गिरा। कार्यदायी कंपनी एलएंडटी के कर्मचारी भी बाल-बाल बचे। स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर यातायात को रोककर कार्य शुरू कराया। दिल्ली रोड पर घटना होने के चलते यातायात भी बाधित हुआ।