Meerut murder में हुआ नया खुलासा, पति की हत्या के लिए महिला ने कोफ्ते में मिलाया था नशीला पदार्थ, फिर किया ये काम

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 21, 2025

Meerut murder में हुआ नया खुलासा, पति की हत्या के लिए महिला ने कोफ्ते में मिलाया था नशीला पदार्थ, फिर किया ये काम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या और उसके शव को टुकड़ों में काटने और सीमेंट से भरे ड्रम में बंद करने के मामले में कई खुलासे हो रहे है। इस हत्याकांड में कई ऐसी जानकारी सामने आ रही है जो बेहद भयावह है। सौरन राजपूत की हत्या कथित तौर पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने यह हत्या की थी। 

 

जानकारी के मुताबिक आरोपी अपना अपराध स्वीकार कर चुके है। इस संबंध में एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने हत्या के बारे में अधिक जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 29 वर्षीय सौरभ 3 मार्च को मुस्कान और अपनी बेटी से मिलने के लिए अपनी मां रेणु द्वारा तैयार किए गए ‘लौकी के कोफ्ते’ लेकर घर आया था। मुस्कान (27), जो नवंबर 2024 से अपने पति की हत्या की योजना बना रही थी, ने मौके का फायदा उठाया, डिश को गर्म किया और उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया। जब सौरभ बेहोश हो गया, तो उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (27) को इंदिरा नगर में अपने किराए के घर पर बुलाया, ताकि सौरभ को मार डाला जाए, जिसे उनके रिश्ते में ‘बाधा’ माना जाता था। अधिकारी ने बताया कि मौके का फायदा उठाकर दंपत्ति ने सो रहे सौरभ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए और तब तक उस पर वार करते रहे जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई।

 

गूगल पर दवा के नाम खोजे

पुलिस ने बताया कि मुस्कान नींद की गोलियां और मादक पदार्थ ऐसे तरीके से खरीदने की कोशिश कर रही थी, जिससे किसी को संदेह न हो। 22 फरवरी को मुस्कान शारदा रोड पर एक डॉक्टर के पास गई और दावा किया कि वह डिप्रेशन से पीड़ित है और उसने नींद की गोलियां मांगी। बाद में, उसने दवाओं के नाम खोजने के लिए गूगल का सहारा लिया क्योंकि डॉक्टर ने उसे पर्याप्त मात्रा में नींद की गोलियां नहीं दी थीं जो उसकी साजिश को अंजाम देने में मदद कर सकती थीं। पर्चे में और नाम जोड़ने के बाद, उसने और साहिल ने खारिया नगर की एक फार्मेसी से नींद की गोलियों और शामक दवाओं का एक घातक कॉकटेल खरीदा। साहिल का काम आसान करने के लिए, उन्होंने ₹800 की कीमत वाले दो मांस काटने वाले चाकू, ₹300 का रेजर और पॉलीथीन बैग भी खरीदे, पुलिस ने खुलासा किया।

प्रमुख खबरें

Waqf Amendment Bill Row | Tamil Nadu Assembly के प्रस्ताव में भाजपा नीत NDA से लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन विधेयक वापस लेने को कहा गया

Delhi Weather Update: दिल्ली में कुछ दिन चलेंगी तेज हवाएं, फिर आसमान से बरसेगी आग

नौकरियों और छंटनी पर बोले Patym चीफ, कहा पुराना जाएगा तभी तो नया आएगा

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी शहीद, घने जंगल में छुपे तीन आतंकवादी भी हुए ढेर