मेरठ : सीओ के फॉलोवर ने मासूम बच्चियों से की छेड़छाड़

By राजीव शर्मा | Oct 27, 2021

मेरठ में मवाना कस्बे के एक मोहल्ले में नाबालिग दो लड़कियों से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है। मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी दूसरे समुदाय से है और सीओ का फॉलोवर है। हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने नाबालिगों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।


दरहसल ,मवाना सीओ के आवास पर तैनात रसोईया ने दो मासूम बच्चियों को अकेला पाकर देख अश्लील हरकत करते हुए नाजुक अंगों से छेड़छाड़ कर दी। बच्चियों के शोर मचाने के बाद आसपास मौजूद परिवार के सदस्यों ने दबोच लिया ओर थाने में लाकर पुलिस को सोंप दिया। पुलिस ने दोनों बच्चियों के ब्यान दर्ज कर लिये हैं। पीड़िता के पिता ने रसाईया के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मवाना कसबे के मोहल्ला हीरालाल निवासी व्यक्ति की बेटी घर पर टीवी देख रही थी। प्रतिदिन की भांति सीओ उदय प्रताप सिंह का रसोईया युसुफ सलमानी उनके घर दूध लेने पहुंचा तो दोनों मासूम बच्चियों को अकेला पाकर अश्लीलता के साथ नाजुक अंगों से छेड़छाड़ करने लगा। बच्चियों के शोर मचाने के बाद आसपास मौजूद परिवार के सदस्य दौड़ पड़े ओर सीओ के रसाईया को दबोच लिया ओर पुलिस को सोंप दिया। पीड़ित बच्चियों  ने पुलिस को बताया कि पहले भी आरोपी रसोईया युसुफ सलमानी कई बार उनसे छेड़छाड़ कर चुका है । बच्चियों की मां नहीं होने पर वह रसोईया के जुल्म को सहती रही। हद पार होने पर पीड़ित बच्चियों ने पडोसी एक महिला को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जब सीओ उदय प्रताप सिंह के रसोईया से पूछताछ की तो उसने बच्चियो से छेड़छाड़ करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मामला दर्ज कर , दोनों बच्चियों के ब्यान पर  अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों लड़कियों के पिता द्वारा दी गई तहरीर मिल गई है। आरोपी सरकारी कर्मचारी है। इसलिए जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी