मीडिया का कहना है कि रूस, बेलारूस और म्यांमार को रानी के अंतिम संस्कार में आमंत्रित नहीं किया गया है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2022

पड़ोसी यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझे रूस, उसके सहयोगी बेलारूस और सैन्य शासन वाले म्यांमा को सोमवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होने वाले महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। मीडिया में आई खबरों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। राजा-रानियों और राष्ट्राध्यक्षों व सरकार के प्रमुखों सहित लगभग 500 विश्व नेताओं तथा विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए आने की उम्मीद है, जो हाल के इतिहास में ब्रिटेन की सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक घटनाओं में से एक है।

ब्रिटिश मीडिया की खबरों के मुताबिक, रूस, बेलारूस और म्यांमा को राजकीय अंतिम संस्कार के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है। इससे पूर्व 57 साल पहले ब्रिटेन के (विश्व) युद्ध के समय के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के लिए 1965 में राजकीय अंतिम संस्कार आयोजित किया गया था। ‘द टाइम्स’ ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रोटोकॉल के उल्लंघन में न तो रूस और न ही बेलारूस को राजकीय अंतिम संस्कार में प्रतिनिधि भेजने के लिए कहा जाएगा। बेलारूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस का समर्थन किया है।

म्यांमा ने भी रूस का समर्थन किया है और वह भी निमंत्रित देशों में शामिल नहीं है क्योंकि पिछले साल आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सैन्य तख्तापलट के जरिये हटाए जाने के बाद से ब्रिटेन के इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश के साथ औपचारिक कूटनीतिक रिश्ते नहीं हैं।

आमंत्रण सूची में शामिल होने के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के मौजूदा हालात के चलते अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना नहीं है। ‘व्हाइटहॉल’ के सूत्रों का हवाला देते हुए, बीबीसी ने भी बताया कि रूस, बेलारूस और म्यांमा के प्रतिनिधियों को महारानी के राजकीय अंतिम संस्कार में आमंत्रित नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत