National Press Day 2024: लोकतंत्र का चौथा और मजबूत स्तंभ है मीडिया, जानिए नेशनल प्रेस डे का महत्व

By अनन्या मिश्रा | Nov 16, 2024

हर साल 16 नवंबर को नेशनल प्रेस डे मनाया जाता है। यह भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। साल 1966 में आज ही के दिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन हुआ था। बता दें कि मीडिया गुणवत्ता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने का काम करता है। नेशनल प्रेस डे पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और समाज में मीडिया के योगदान को पहचानने का अवसर है। यह दिन अधिकारों, कर्तव्यों और उसके महत्व को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। तो आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में...


कब और क्यों मनाया जाता है नेशनल प्रेस डे

बता दें कि 16 नवंबर को नेशनल प्रेस डे को मनाया जाता है। भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता और उसकी जिम्मेदारी को सम्मानित करने के लिए यह दिन तय किया गया है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। नेशनल प्रेस डे के मौके पर मीडिया की भूमिका को लेकर जागरुकता फैलाने का काम किया जाता है और साथ ही इसके महत्व को भी समझाया जाता है। 16 नवंबर 1966 को नेशनल प्रेस डे की शुरूआत हुई थी और इसी दिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन हुआ था। 


प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का उद्देश्य मीडिया की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी को तय करना है। यह दिन भारतीय प्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ और इससे प्रेस की निष्पक्षता और गुणवत्ता को बढ़ावा मिला।


प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का काम

इसका मुख्य काम भारतीय मीडिया में नैतिकता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने का काम करती है। इसके साथ ही यह संस्था मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा करने और प्रेस से जुड़ी शिकायतों का समाधार करने का काम भी करती है। यह संस्था पत्रकारों को सहारा और मार्गदर्शन भी प्रदान करती है।


नेशनल प्रेस डे का महत्व

नेशनल प्रेस डे का महत्व मीडिया की स्वतंत्रता और उसके कर्तव्यों की याद दिलाता है। यह दिन मीडिया के क्षेत्र में सत्यनिष्ठा, जिम्मेदारी और निष्पक्षता की जरूरत को समझता है। साथ ही यह समाज में जागरुकता फैलाने के साथ एक मजबूत स्तंभ के रूप में भी काम करता है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: महायुति की हैट्रिक जीत पर एकनाथ शिंदे शिंदे की नजर, बोले- पिक्चर अभी बाकी है

अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू हो जाएगी: सुक्खू

दुधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष कठोर कारावास

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात