By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2024
नयी दिल्ली । मेदांता ब्रांड के अंतर्गत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 106 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 102 करोड़ रुपये रहा था। ग्लोबल हेल्थ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 861 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 779 करोड़ रुपये थी।
मेदांता के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि कंपनी ने मुंबई के जोगेश्वरी में मौजे-ओशिवारा में 8,859.24 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए सफल बोली लगाई है। कंपनी को इस संबंध में 22 जुलाई, 2024 को मुंबई आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) से सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा, “इसके साथ ही कंपनी ने मुंबई बाजार में प्रवेश कर लिया है। वहां हम 500 से अधिक बिस्तर वाला ‘सुपर-स्पेशियल्टी’ अस्पताल स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।” डॉ. त्रेहान ने कहा कि उस अस्पताल में मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को चिकित्सा सेवाएं और उन्नत उपचार विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी इस परियोजना पर लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।