Haryana में पिछले नौ साल में पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान नहीं मिला : दीपेंद्र

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2023

Haryana में पिछले नौ साल में पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान नहीं मिला : दीपेंद्र

एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में पिछले नौ साल में पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान नहीं मिला है।

दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की पिछली हुड्डा सरकार के समय जब भी कोई खिलाड़ी बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर आता था तो सरकार की तरफ से पद के साथ ही भरपूर पैसा और मान-सम्मान मिलता था।

उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के समय ‘पदक लाओ पद पाओ’ की नीति के तहत 750 से ज्यादा खिलाड़ियों को विभिन्न पदों पर सीधे नौकरियां दी गई थीं, लेकिनपिछले नौ साल से न तो पदक विजेता खिलाड़ियों को मान-सम्मान मिला है और न ही ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत सरकारी नौकरियां मिली हैं।

दीपेंद्र ने घोषणा की कि अगर मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार ऐसा नहीं करती हैं तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर से लागू कर पदक विजेताओं को पद, पैसा और प्रतिष्ठा दी जाएगी। वह सोनीपत के भैंसवालकलां गांव में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

प्रमुख खबरें

इन मोजों में क्या है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच जेडी वेंस के जूतों पर गई ट्रंप की नजर तो ऐसा रहा रिएक्शन

इन मोजों में क्या है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच जेडी वेंस के जूतों पर गई ट्रंप की नजर तो ऐसा रहा रिएक्शन

Holi से पहले इसरो का देश को तोहफा, डी-डॉकिंग प्रोसेस हुआ पूरा, अब चंद्रयान-4, गगनयान मिशन का खुला रास्ता

Skin Care: सेंसेटिव स्किन के लिए खीरे की मदद से बनाएं ये मास्क, मिलेगा जबरदस्त ग्लो

Pics: प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में Alia Bhatt ने पैपराजी के साथ काटा केक, Ranbir Kapoor ने पत्नी को किया किस