By अभिनय आकाश | Jan 04, 2021
नया साल बड़ी खुशखबरी लेकर आया। कोरोना महामारी जिसने 2019 से लेकर पूरे साल दुनियाभर में तबाही मचाई। लेकिन अब कोरोना का आखिरी वक्त आ गया है। दो वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भारत में इसको लेकर सियासत भी चरम पर है। देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी सियासत के बीच भारत बायोटेक के एमडी कृष्णा एला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा वैक्सीन का राजनीतिकरण किया जा रहा है, मैं यह स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है। इसलिए इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
भारत बायोटेक के एमडी ने कहा कि हम सिर्फ भारत में क्लिनिकल ट्रायल नहीं कर रहे हैं। हमने ब्रिटेन सहित 12 से अधिक देशों में क्लिनिकल ट्रायल किए हैं। हम पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और अन्य देशों में क्लिनिकल ट्रायल कर रहे हैं। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इसको लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया कि ये मंजूरी हड़बड़ी में दी गई है।