भाजपा ने भले ही दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की हो लेकिन उसके पांचों मुस्लिम उम्मीदवारों को अपने-अपने वार्ड में हार का सामना करना पड़ा। कुरैश नगर की भाजपा उम्मीदवार रूबीना बेगम को छोड़कर पार्टी के बाकी चारों उम्मीदवार बड़े अंतर से तीसरे स्थान पर रहे।
भाजपा ने एमसीडी चुनावों में छह मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उनमें से एक का नामांकन दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने बाद में रद्द कर दिया था। निगम चुनावों में कुल 14 मुस्लिम उम्मीदवारों की जीत हुई है।