योगेंद्र यादव नीत स्वराज इंडिया ने तीनों नगर निगमों के लिये 23 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए अपना रेडियो प्रचार शुरू किया है। पार्टी ने चार पांच ओडियो कैप्सूल पेश किये हैं जो चार रेडियो चैनलों पर प्रसारित होने शुरू हो गये हैं।
इनके जरिये यादव मतदाताओं से उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए अपील कर रहे हैं। बीस बीस सेकंड के आडियो एक दिन में 15-16 बार प्रसारित होने की उम्मीद है।