IPL की चकाचौंध से दूर कुछ इस तरह घर पर आराम फरमा रहे है मैकुलम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2020

आकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कोच ब्रैंडन मैकुलम को आईपीएल की चकाचौंध की कमी तो खल रही है लेकिन जब दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है तो उन्हें घर में आराम करना भी अच्छा लग रहा है। मैकुलम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केकेआर का मुख्य कोच बनाया गया है। कोराना वायरस महामारी के कारण आईपीएल को अभी स्थगित किया गया है। मैकुलम ने कहा कि अभी की परिस्थितियों में सभी के लिये यही अच्छा है कि वे अपने घरों में रहें और सामाजिक दूरी बनाकर रखें।

इसे भी पढ़ें: भारत में टेस्ट मैच खेलना सबसे मुश्किल, सीरीज जीतना चाहूंगा: स्टीव स्मिथ

तभी विश्व भर में हजारों लोगों की जान ले चुके इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीवीएनजेड से कहा, ‘‘यह आईपीएल की चकाचौंध और भारत से भी बहुत दूर है लेकिन इन परिस्थितियों में घर में आराम करना बहुत अच्छा लग रहा है। मैं पिछले तीन वर्षों से काफी व्यस्त रहा। ’’ मैकुलम 2016 में संन्यास लेने के बाद न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के कैमल रेंज पर्वत श्रृंखला में स्थित मातामाता में बस गये हैं और घोड़ों से जुड़े अपने व्यवसाय को देख रहे हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction के शेड्यूल से नाखुश रिकी पोंटिंग, कहा- मेरे और जस्टिन लैंगर के लिए खराब स्थिति

Maharashtra election 2024: अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन सहित तमाम सितारों ने अपना वोट कास्ट किया

G20 में सबसे आगे खड़े थे PM Modi, ट्रूडो के फेर में बाइडेन के साथ भी हो गया बड़ा खेल, हिल गई दुनिया

World Childrens Day 2024: भारत में शोषण एवं अपराधमुक्त नया बचपन उभरे