एमबाप्पे ने पलटा पास, फाइनल मैच अतिरिक्त समय में खिंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2022

काइलियान एमबाप्पे ने एक मिनट के भीतर दो गोल करके अर्जेंटीना की बढत उतारते हुए फ्रांस की विश्व कप फाइनल में चमत्कारिक वापसी कराई और निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर रहने पर मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया। एमबाप्पे ने पहले 80वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और एक मिनट बाद दूसरा गोल करके स्कोर 2 . 2 कर दिया। इससे पहले अर्जेंटीना ने 80 मिनट तक 2 . 0 की बढत बना ली थी और लग रहा था कि लियोनेल मेस्सी अपने आखिरी विश्व कप में खिताब जीतने का सपना पूरा करने की ओर बढ रहे हैं।

लेकिन एमबाप्पे ने अर्जेंटीना के साथ दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे दर्शकों खासकर मेस्सी समर्थकों को स्तब्ध कर दिया। अर्जेंटीना के लिये मेस्सी ने 23वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल किया। इसके 13 मिनट बाद एंजेल डि मारिया ने दूसरा गोल दागा था। मेस्सी के अब विश्व कप में पेले के समान 12 गोल हो गए हैं। वह एक ही विश्व कप में ग्रुप चरण और नॉकआउट चरण के हर मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। मेस्सी का यह रिकॉर्ड 26वां विश्व कप मैच है और उन्होंने जर्मनी के लोथार मथाउस का रिकॉर्ड तोड़ा। वह 2006 से अब तक पांच विश्व कप में 12 गोल कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत