मायावती ने टेक्नीशियन की हत्या को दुखद करार दिया, कहा- अपराध नियंत्रण के लिए हरकत में आए UP सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2020

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कानपुर मेंलैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या को निन्दनीय करार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को अपराध नियंत्रण के लिए तुरंत हरकत में आना चाहिए। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि यूपी में जारी जंगलराज के दौरान एक और घटना में कानपुर में अपहरणकर्ताओं ने संजीत यादव की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया जो अति-दुखद व निन्दनीय है। 

इसे भी पढ़ें: फिरौती मिलने के बाद भी संजीत यादव की हत्या, पुलिस ने कई संदिग्धों को किया गिरफ्तार 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के मामले में तुरन्त हरकत में आए। उल्लेखनीय है कि पुलिस जांच में साफ हो गया है कि महीने भर पहले कथित तौर पर फिरौती के लिए अपहृत लैब टेक्नीशियन की हत्या कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

प्रधान न्यायाधीश ने कानूनी पेशे से ‘युवा प्रतिभाओं के पलायन’ पर चिंता व्यक्त की

दिल्ली में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज