By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2019
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती अब आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया जेनेरेशन का हिस्सा बन गई हैं। मायावती का ट्विटर हैंडल है... @SushriMayawati। बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने बातचीत में इसकी पुष्टि की है।
बसपा कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मायावती ने पहली बार ट्विटर के माध्यम से लोगों और मीडिया से संवाद करने का फैसला किया है। उनका ट्विटर अकाउंट है....@ShushriMaywati। बयान में कहा गया है कि मीडिया इस हैंडल से ट्वीट की जाने वाली सूचनाओं का इस्तेमाल अपनी खबरों के लिए कर सकती है।