बसपा सुप्रीमो मायावती ने उठाया दलितों पर हो रहे अत्याचार का मामला, केंद्र व राज्‍य सरकारें सख्त कार्रवाई करें

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Apr 22, 2025

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उठाया दलितों पर हो रहे अत्याचार का मामला, केंद्र व राज्‍य सरकारें सख्त कार्रवाई करें

उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सख्त कार्यवाई ती मांग की है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हुई कई तरह के गलत व्यवहार पर अपनी बात कही। आइये जानते हैं मायावती ने क्या कुछ कहा है?

दलितों पर हो रहे अन्याय-अत्याचार पर बोली मयावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें दलितों पर हो रहे अन्याय-अत्याचार और इनके महान संतों, गुरुओं तथा महापुरुषों के अनादर-अपमान की घटनाओं को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई कर इन्हें रोकें, वरना इन वर्गों के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। बसपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक एक्‍स खाते पर कहा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में उनकी प्रतिमा का अनादर किया गया।

इसे भी पढ़ें: भोले के भक्तों के लिए झूम उठने वाली खबर, 5 साल के अंतराल के बाद इस साल 30 जून से शुरू हो रही है Kailash Mansarovar Yatra

 

आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान दलित की हत्या  

इस मौके पर हुए कार्यक्रम या निकाले गए जुलूस पर सामंती तत्वों के हमलों में अनेक लोगों के हताहत होने की घटनाएं अति-शर्मनाक हैं। यह घटनाएं सरकारों के दोहरे चरित्र का प्रमाण हैं।’’ अपने सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुरैना में आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान दलित की हत्या और कई लोगों के घायल होने की घटना अति-निन्दनीय है। उन्होंने कहा ‘‘दोषियों के विरुद्ध अभी भी सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने से राज्य सरकार संदेह के घेरे में है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Karnataka में Caste Census को लेकर चल रहे विवाद में आया दिलचस्प मोड़, जाति जनगणना की ऑरिजनल रिपोर्ट ही गायब!

 

केंद्र व सभी राज्य सरकारों से मांग

 उन्‍होंने कहा कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें दलितों पर ऐसे हो रहे अन्याय-अत्याचार, इनके महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के अनादर-अपमान की घटनाओं को सख्त कार्रवाई कर रोकें, वरना इन वर्गों के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। बसपा प्रमुख ने दलितों को आगाह करते हुए कहा कि ऐसी जातिवादी घटनाओं से स्पष्ट है कि केन्द्र व राज्य सरकारें बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती आदि पर जो कार्यक्रम आयोजित करती हैं, वह सब दलितों के वोट की खातिर पूर्णतः छलावा है। उन्होंने कहा ‘‘ दलित समाज ऐसे दोहरे चाल, चरित्र व चेहरे वाली पार्टियों से जरूर सावधान रहें।

प्रमुख खबरें

Vanakkam Poorvottar: Retd Bangladeshi Major ने India को दी धमकी, Pakistan पर हमला हुआ तो हम भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र पर कब्जा करेंगे

कौन सा नारा बटेंगे तो काटेंगे की जगह लेगा? मनोज झा ने बीजेपी नेताओं पर कसा तंज

मई दिवस पर फ्रांस में ये क्या हुआ? पेरिस में क्यों भिड़े पुलिस और प्रदर्शनकारी

अब बहानेबाजी नहीं चलेगी, BJP के सारे इंजन खटारा, दिल्ली में जलभराव को लेकर AAP का तंज