By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2017
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को दलितों के साथ भोजन करने को 'राजनीतिक नाटकबाज़ी' करार देते हुयेकहा कि इससे भाजपा का दलित विरोधी चेहरा नहीं बदलेगा। मायावती ने मुख्यमंत्री तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा बुधवार को गोरखपुर के कैम्पियरगंज में दलित समाज के लोगों के साथ भोजन किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस राजनीतिक नाटकबाजी और बनावटी कामों से भाजपा का वर्षों पुराना दलित एवं पिछड़ा विरोधी चाल, चरित्र तथा चेहरा नहीं बदलने वाला।
उन्होंने कहा कि खासकर दलितों के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार की नीयत तथा नीति में अगर थोड़ी भी सचाई होती तो सहारनपुर का जातिय दंगा कभी भी इतना गंभीर रुप धारण नहीं करता और ना ही वहां दलितों पर जुल्म-ज्यादती अभी तक जारी रहती। मायावती ने कहा कि सहारनपुर जातिय संघर्ष के मुख्य दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करना तथा दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पाना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश सरकार का दलित-विरोधी रवैया पूरे देश में अन्य भाजपा सरकारों की तरह जातिय, द्वेषपूर्ण तथा अन्यायपूर्ण है।