मायावती ने योगी सरकार से की सुरक्षा बढ़ाने की अपील, पार्टी के कार्यालय को 'सुरक्षित' स्थान पर स्थानांतरित करने का किया आग्रह

By अभिनय आकाश | Jan 08, 2024

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनकी पार्टी के कार्यालय को 'सुरक्षित' स्थान पर स्थानांतरित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि इससे बीजेपी को दलित विरोधी तत्वों से मजबूती से निपटने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: पहले अपने दामन में झाकें Akhilesh Yadav, सपा प्रमुख के आरोपों पर Mayawati ने किया पलटवार

बीएसपी का यूपी सरकार से विशेष अनुरोध है कि मौजूदा पार्टी प्रदेश कार्यालय के बजाय कहीं और सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था की जाए अन्यथा यहां कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। साथ ही, इस असुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा सुझाव पर पार्टी प्रमुख को अब पार्टी की अधिकतर बैठकें अपने निवास पर करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जबकि पार्टी दफ्तर में होने वाली बड़ी बैठकों में पार्टी प्रमुख के पहुँचने पर वहाँ पुल पर सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ती है। ऐसे हालात में बीएसपी यूपी सरकार से वर्तमान पार्टी प्रदेश कार्यालय के स्थान पर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था करने का भी विशेष अनुरोध करती है, वरना फिर यहाँ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। साथ ही, दलित-विरोधी तत्वों से भी सरकार सख़्ती से निपटे, पार्टी की यह भी माँग है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा