विधायकों से मायावती की अपील, दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के मुद्दे उठाये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2020

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को सभी विधायकों से अपील की कि वे विधानसभा के मानसून सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के मुद्दों को सदन में प्रभावशाली ढंग से उठायें और शासन प्रशासन को जवाबदेह बनायें। मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सत्ता व विपक्ष के विधायकों से मेरी पुरजोर अपील है कि वे विधानसभा के चल रहे वर्तमान सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के विशेष मुद्दों को प्रभावी ढंग से सदन में उठाकर शासन-प्रशासन को जिम्मेदार व जवाबदेह बनायें।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘वैसे तो विकास का मुद्दा सरकार के एजेण्डे से काफी हद तक गायब है, किन्तु महिला उत्पीड़न तथा दलितों, मुस्लिमों और ब्राह्मण समाज के लोगों आदि की द्वेष की भावना से हो रही हत्याएं तथा अन्य अत्याचार आदि की अर्थात यूपी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर आवाज जरूर उठायें, समय की यह माँग है।’’ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बृहस्पतिवार 20 अगस्त से शुरू हो गया। कोरोना वायरस संक्रमणके मद्देनजर सदस्य सामाजिक दूरी बनाने और मॉस्क पहनने के साथ साथ कोविड-19 प्रोटोकाल सुनिश्चित करते हुए सदन की बैठक में शामिल हो रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा