By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2021
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भगवान हनुमान का आशीर्वाद मांगते हुए उम्मीद जताई कि इससे देश को कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ ‘‘चल रही लड़ाई’’ में मदद मिलेगी।
हनुमान जयंती पर लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।