पंजाब में पराली जलाने के एक दिन में सबसे अधिक 587 मामले दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2024

पंजाब में खरीफ के चालू सत्र में शुक्रवार को पराली जलाने की घटनाओं में सबसे बड़ी वृद्धि देखी गई और कुल 587 मामले दर्ज किए गए। पंजाब दूर संवेदी केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, 15 सितंबर से एक नवंबर तक राज्य में पराली जलाने की 3,537 घटनाएं दर्ज की गईं।

आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पराली जलाने के संगरूर में 79, फिरोजपुर में 70, तरन-तारन में 59, अमृतसर में 40, बठिंडा में 34, कपूरथला में 43, मानसा में 47 और पटियाला में 40 मामले सामने आए।

वहीं, फाजिल्का, रूपनगर और पठानकोट जिले में पराली जलाने का एक-एक मामला दर्ज किया गया। मौजूदा सत्र में इससे पहले सबसे ज्यादा 484 मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे, जिसमें संगरूर जिले में सबसे ज्यादा 89 मामले सामने आए। उसके बाद फिरोजपुर में 65 और मानसा में 40 मामले सामने आए थे। पिछले कुछ दिनों में पराली जलाने के मामलों में भारी वृद्धि हुई है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी