By अनुराग गुप्ता | Sep 03, 2021
नयी दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अजीबो गरीब ट्रेंड चलते रहते हैं। कई बार तो पुरानी खबरों के स्क्रीनशॉट्स को फिर से कुछ यूजर्स फिर से साझा कर देते हैं, जिस पर बहस छिड़ जाती है और हैशटैग चलने लगते हैं। ठीक ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को हुआ। बकरी_को_बेगम_घोषित_करो हैशटैग पर एक के बाद एक धड़ल्ले से ट्वीट किए जा रहे हैं।
इस हैशटैग का सहारा लेते हुए यूजर्स ने साल 2018 की खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया। खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग के साथ तकरीबन 8,000 ट्वीट हुए। आपको बता दें कि बकरी से रेप करते रंगेहाथों पकड़ा गया मदरसे का मौलवी… इस खबर का स्क्रीनशॉट साझा हो रहा था। जिसकी पड़ताल करने के लिए हमने गूगल का सहारा लिया और साल 2018 की खबर सामने आ गई। दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर के एक गांव में मौलवी ने बकरी के साथ बलात्कार किया था। जिसकी तस्वीर बकरी पालने वाले व्यक्ति ने खींच ली थी और पुलिस में शिकायत कर दी। इसी तस्वीर का सहारा लेकर यूजर्स ने एक बार फिर से ट्विटर पर पुरानी खबर को ट्रेंड करा दिया।