मीठा खाने का है मन, तो घर पर ऐसे बनाएं मावा मालपुआ

By मिताली जैन | Apr 02, 2019

आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर इतना सजग हो गए है कि वह कुछ भी मीठा व तला−भुना खाने से परहेज करते हैं। लेकिन छुट्टी का दिन हो तो कुछ मीठा खाने का मन कर ही जाता है। वैसे भी जो लोग पूरे सप्ताह हेल्दी डाइट लेते हैं, वह चीट डे के दिन तो मीठा खा ही सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बाजार से कुछ खाने की बजाय घर पर ही कुछ लाजवाब बनाया जाए। अगर इस वीकेंड आप भी कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो मालपुए का लुत्फ लें। बेहद जल्द बनने वाला यह मालपुआ खाने में भी लाजवाब होता है। तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना−

इसे भी पढ़ें: जब घर पर आएं मेहमान तो फलों की मदद से बनाएं यह मजेदार ड्रिंक्स

सामग्री−

100 ग्राम मावा

एक कटोरी मैदा

डेढ़ कटोरी दूध

एक कटोरी चीनी

एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर

एक चम्मच गुलाब जल या केवड़ा जल

 

विधि− मावा मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले मावा को कद्दूकस करें। अब एक पैन में कद्दूकस किया मावा डालकर चार से पांच मिनट के लिए चलाएं। ऐसा करने से मावा नरम हो जाता है और मालपुआ भी अच्छा बनता है। अब मावा में एक चौथाई कटोरी दूध डालकर अच्छे से मिलाएं, ताकि मावा की सारी गांठें हट जाएं। अब इसे एक बर्तन में निकालें। अब इसमें आधा दूध डालें और मिक्स करें। 

 

अब बाउल में थोड़ा−थोड़ा मैदा और दूध मिलाते जाएं। इस प्रकार मालपुए का घोल तैयार करें। अब इस घोल को करीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

 

इसके बाद बारी आती है चाशनी बनाने की। इसके लिए एक पैन में थोड़ा पानी और चीनी डालकर गर्म करें। जब चीनी घुल जाए तो इसमें एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर व गुलाब जल या केवड़ा जल डालें। अब इसे दो से तीन मिनट के लिए उबालें। इस रेसिपी में हम एक तार या दो तार की चाशनी नहीं बनानी है। बस जब चाशनी उंगलियों में चिपकने लग जाए तो समझ लीजिए कि वह तैयार है। अब गैस को बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें: मशरूम मसाला करी जानने के बाद हो जाएगा इससे प्यार

अब गैस पर दूसरी कड़ाही रखें और उसमें थोड़ा तेल डालकर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो गैस को मध्यम करके कड़छी की सहायता से तैयार घोल को डालें। जब पुआ थोड़ा सिक जाए तो इसे पलट दें। अब इसे एक तरफ करके दूसरा डाल दें। इसी तरह कड़ाही में जितने पुए आ सके, उसे डालकर अच्छी तरह सेंके। जब यह डार्क ब्राउन हो जाए तो उसे निकालकर चाशनी में डालें। हालांकि याद रखें कि चाशनी न तो बहुत अधिक गर्म हो और न ही बिल्कुल ठंडी। इसका हल्का गर्म होना जरूरी है। अब इसे एक−दो मिनट के लिए पलटते रहें। 

 

अंत में इसे प्लेट में निकालें और कटे हुए बादाम व पिस्ता से सजाएं। आपके मावा मालपुए तैयार है। होली के रंग भरे उत्सव में सभी के साथ मिलकर मालपुए का आनंद उठाएं।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti