मैथ्यू हेडन ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ''क्रिकेट में एक युग की तरह है''

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2019

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘क्रिकेट में एक युग’ और ‘राष्ट्रीय नेता’ की तरह हैं। इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने विश्व कप जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान के बारे में कहा, ‘‘आप धोनी के बारे में जानते हैं, वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं है, वह क्रिकेट में एक युग की तरह है। मैं समझता हूं कि एमएस (धोनी) गली क्रिकेट टीम के कप्तान की तरह है, वह हममें से एक है, वह कुछ भी कर सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: ब्रेट ली बोले, काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है हरभजन

हेडन ने आईपीएल फाइनल से पहले स्टार स्पोर्ट्स के विशेष कार्यक्रम ‘सीएसके-द सुपर किंग्स शो’ में कहा, ‘‘ आपने देखा होगा वह खुद को किस तरह से तैयार करते हैं। वह लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, कैच का अभ्यास करते हैं। वह अपने आस पास के खिलाड़ियों और टीम से सदस्यों से बातचीत करते हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके जैसा कप्तान आपको राहत महसूस कराएगा, आपको तनावमुक्त महसूस कराएगा और इसलिए उन्हें ‘थाला’ कहा जाता है, चेन्नई में इसका मतलब नेतृत्वकर्ता होता है लेकिन वह पूरे देश के लिए नेतृत्वकर्ता की तरह हैं। ’’ धोनी आईपीएल में शानदार फार्म में है और उन्होंने फाइनल से पहले 11 पारियों में 103.5 कर औसत से 414 रन बनाये हैं।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?