न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज का अनुबंध खत्म, नहीं खेल सकेंगे काउंटी चैंपियनशिप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2020

लंदन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण केंट क्रिकेट के साथ अनुबंध आपसी सहमति से वापस ले लिया गया है। हेनरी को काउंटी चैंपियनशिप सत्र के पहले सात मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व करना था। हेनरी 2018 में भी इस क्लब की ओर से खेल चुके हैं और दोबारा केंट से जुड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यूनाईटेड किंगडम में 28 मई तक क्रिकेट गतिविधियों को बंद कर दिया गया है जिसके कारण वह इस सत्र में क्लब की ओर से नहीं खेल पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: माइकल क्लार्क पर बरसे VVS लक्ष्मण, कहा-अच्छा व्यवहार IPL में चुने जाने की गारंटी नहीं देती

क्लब ने बयान में कहा, ‘‘केंट क्रिकेट पुष्टि करता है कि न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मैट हेनरी 2020 सत्र के पहले सात काउंटी चैंपियनशिप मैचों में अब क्लब के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा कोविड-19 महामारी और 2020 सत्र की आधिकारिक शुरुआत में व्यवधान के कारण क्लब और इस खिलाड़ी दोनों ने उस योजना को रद्द करने का फैसला किया है जिसके तहत हेनरी दूसरी बार केंट की ओर से खेलते।’’ नाथन लियोन, चेतेश्वर पुजारा और माइकल नेसर के बाद हेनरी चौथे क्रिकेटर हैं जो इस घातक बीमारी के कारण काउंटी क्रिकेट में नहीं खेल पाएंगे।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र को अंधेरे में धकेल देने वाला महाअघाड़ी, JP Nadda बोले- सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में जा बैठे उद्धव ठाकरे

कांग्रेस भाजपा पर संविधान में बदलाव करने का झूठा आरोप लगा रही : Nitin Gadkari

यह बाबासाहब को मानने वाले और ‘बाबा’ को मानने वालों के बीच की लड़ाई है : Akhilesh

जांच कराई जाए कि गाजा पर इजराइल का हमला ‘जनसंहार’ की श्रेणी में तो नहीं : Pope Francis