आगरा के सिंधी बाजार में भीषण आग, एक दर्जन दुकानें जलीं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2024

आगरा के सिंधी बाजार में भीषण आग, एक दर्जन दुकानें जलीं

आगरा के सिंधी कपड़ा बाजार में बुधवार को भीषण आग लगने से लगभग एक दर्जन दुकानें जल गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि अपराह्न करीब 3:50 बजे राज एंड संस नामक दुकान में एयर कंडीशनर का कंप्रेशर फटने से आग लगी।

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को 4:25 बजे आग लगने की सूचना मिली। सोनकर ने कहा कि जल्द ही आग ने गंगा फुटवियर, पिंकी क्लॉथ, अशोक क्लॉथ, उपहार फुटवियर, मसाला रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया, रेस्टोरेंट में रखे गैस के तीन सिलेंडर भी फट गए।

अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर फटने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर में आग लग गयी, देखते ही देखते आग सड़क के दोनों तरफ अन्य दुकानों में फैल गयी। उन्होंने कहा कि पास में स्थित मस्जिद को भी आग से नुकसान हुआ है, मस्जिद के नीचे बनीं तीन दुकानें जल गयीं, तीन स्कूटर, बाइक आग भी आग की चपेट में आ गए।

प्रमुख खबरें

ऊटी, कोडईकनाल के पर्यटक वाहनों के लिए ई-पास अनिवार्य, तमिलनाडु सरकार ने मद्रास HC के फैसले को दी चुनौती

ऊटी, कोडईकनाल के पर्यटक वाहनों के लिए ई-पास अनिवार्य, तमिलनाडु सरकार ने मद्रास HC के फैसले को दी चुनौती

Vrat Recipe: व्रत में चटपटा खाने का है मन तो बनाएं चटपटी और क्रिस्पी फलाहारी पोटैटो बाइट्स, मिनटों में बनकर होगा तैयार

Vrat Recipe: व्रत में चटपटा खाने का है मन तो बनाएं चटपटी और क्रिस्पी फलाहारी पोटैटो बाइट्स, मिनटों में बनकर होगा तैयार

24 घंटे में दूसरी बार पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, LoC पर 20 मिनट तक चली गोलियां

रिलेशनशिप खत्म होने का मतलब The End नहीं, जानें ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे संभालें?