फरीदाबाद में गैस रिसाव के कारण भीषण विस्फोट, एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2024

हरियाणा के पलवल में मंगलवार को गैस पाइपलाइन से रिसाव के कारण हुए भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह विस्फोट पुराने जीटी रोड पर लाला लाजपत राय पार्क के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि एक सरकारी ‘जेसीबी’ मशीन से एक चाय की दुकान के पास पानी की पाइपलाइन ठीक की जा रही थी, उसी दौरान विस्फोट होने से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि आग के कारण कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिनमें से तीन मंजिला एक इमारत भी है।

आग में ‘जेसीबी’ मशीन समेत कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

भगदड़ के दौरान पलवल के शिव विहार कॉलोनी निवासी हरिचंद सिंगला (50) आग की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गयी।। पुलिस ने बताया कि सिंगला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी